This Day in Sports History:Ian Botham hits century off 86 balls in 1981 Ashes Series|Oneindia Sports

2020-08-15 385

On August 15, 1981, Ian Botham scripted his third miracle in as many Test matches as he bludgeoned the Australian bowling attack to guide England on their way to a series win. Botham destroyed an attack that included Ashes legends Dennis Lillee and Terry Alderman. Packed full of marvellous strokes, Botham took just 102 balls to score 118. His innings included 13 fours and six sixes including two from Lillee that have to be seen to be believed. Despite valiant second-innings centuries from Allan Border and Graham Yallop, England won by 103 runs to secure the Ashes.

इयान बॉथम, पूरी दुनिया के लिए सर इयान बॉथम. कम्प्लीट क्रिकेटर. फील्डिंग, बैटिंग, बॉलिंग. सब कुछ लाजवाब. एक ऐसा खिलाड़ी जिन्होंने इंग्लैंड के एक जेनेरेशन को प्रेरित किया और अब तक करते आ रहे हैं. इसलिए, जब भी इंग्लैंड का कोई ऑलराउंडर अच्छा प्रदर्शन करता है तो उनकी तुलना इयान बॉथम से की जाती है. ऑलराउंडर खिलाड़ियों के लिए इयान बॉथम पर्याय बन चुके हैं. अपनी टीम को विश्वकप भले ही ना जीता सके. पर 1981 की वो एशेज सीरीज, क्या कहने. कहा जाता है कि उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को अकेले इयान बॉथम ने हराया था. ऑलराउंडर प्रदर्शन कर इयान बॉथम ने इतिहास रच दिया था. 6 मैचों की सीरीज में बल्ले से 399 रन बनाए और 34 विकेट भी उन्होंने अपने नाम किये थे.

#IanBotham #England #Ashes

Free Traffic Exchange